कोरोना की रोकथाम के चलते राजगढ़ जिला रविवार से ही पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जिले में धारा 144 लागू है और लॉक डाउन कर दिया था। जिला प्रशासन ने लाकडाउन के तहत अखबार वितरण कार्य को इमरजेंसी सेवा में शामिल किया है। साथ ही सुबह साढ़े छह से साढ़े 9 बजे तक कार्य पूर्ण हो सके। इसलिए इस अवधि में सभी हॉकर्स लॉक डाउन से मुक्त रहेंगे। मंगलवार को शहर पूरी तरह से बंद रहा। बुधवार को सुबह 7 से 11 बजे तक किराना, दूध और सब्जियों की दुकानों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया।
पन्ना में पुलिस की गुंडागर्दी के वीडियो वायरल
21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद घर से बाहर निकले लोगों से पन्ना पुलिस अभद्रता कर रही है। इसके वीडियो सामने आए हैं। जिसमें इमरजेंसी में घरों से निकले लोगों पर पुलिस के जवान गाली-गलौच कर डंडे बरसाते दिख रहे हैं। उन्हें बेइज्जत कर वीडियो भी बनवाया जा रहा है, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में एक थाना के प्रभारी भी हैं जो लोगों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।